News Room Post

Khandwa: खंडवा की मिशनरी स्कूल में बकरीद पर छात्रों से पढ़वाया कलमा, घटना से हिन्दू संगठनों में आक्रोश

Khandwa

नई दिल्ली। बीते दिन 29 जून को देशभर में बकरीद का त्योहार मनाया गया। पूरे दिन सोशल मीडिया पर देशभर से कई वीडियोज सामने आए जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते दिखे। हालांकि मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित एक मिशनरी स्कूल में बकरीद के मौके पर एक ऐसा घटनाक्रम देखने को मिला जिसके बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। ताजा मामले में हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद SDM ने जांच का आदेश दिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

बता दें कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित एक मिशनरी स्कूल का है। आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल विक्टोरिया ने बकरीद से एक दिन पहले प्रार्थना सभा के दौरान चार मुस्लिम बच्चों को मंच पर बुलवाकर सभी बच्चों के सामने उनसे कुरान पढ़वाई गई। इस मामले की खबर तब लोगों को लगी जब बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर पहुंचे और अपने परिजनों की इसकी जानकारी दी। इसके बाद गुस्साए परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। अब मामला सामने आने के बाद हिन्दू संगठन आक्रोश में है। मामले की शिकायत के आधार पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

प्रिंसिपल ने कही ये बात

इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल विक्टोरिया का कहना है कि वो सभी धर्मों को मानते हैं और इसी कारण सारे त्योहार भी मनाते हैं। ऐसे में बकरीद के मौके पर एक दिन पहले प्रार्थना सभा के दौरान मंच पर मुस्लिम बच्चों से कुरान पढ़वाई गई। मामले में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों स्कूल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर स्कूल की मान्यता रद्द करने की अपील की है।

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ये स्कूल विवादों में रहा हो। इससे पहले भी स्कूल में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल पर क्या कार्यवाही होती है।

Exit mobile version