News Room Post

PM Modi: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने इंदौर की सौम्या को दिया धन्यवाद

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। इस साल मन की बात का ये तीसरा संस्करण था और मासिक रेडियो कार्यक्रम का 75वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद दिया। आज के अपने कार्यक्रम में उन्होंने इंदौर की सौम्या को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, सौम्या ने एक विषय के बारे में मेरा ध्यान आकर्षित किया है और इसका जिक्र ‘मन की बात’ में करने के लिए कहा है। यह विषय है भारत की क्रिकेटर मिताली राज जी का नया रिकार्ड, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।

दिल्ली में आयोजित शूटिंग में आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत शीर्ष स्थान पर रहा। गोल्ड मेडल की संख्या के मामले में भी भारत ने बाजी मारी। ये भारत के महिला और पुरुष निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो पाया। इस बीच, पीवी सिन्धु जी ने बीडब्ल्यूएफ स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है।

Exit mobile version