नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में एक बड़ा फैसला करते हुए शहरभर में भिखारियों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जैसे ही नागपुर प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया, इसके साथ ही इस आदेश के लागू होते ही लगभग 150 भिखारी अपने अपने गांव की तरफ रवाना कर दिए गए हैं। प्रशासन ने सकहत चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए दिखाई देता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नागपुर शहर में आगामी 20 और 21 मार्च को G-20 की बैठक प्रस्तावित है। जिसके तहत नागपुर पुलिस ने चौराहों पर भीख मांगकर वाहन चालकों को परेशान करने वालों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन की शुरुआत की है।
आपको बता दें कि नागपुर जैसे बड़े नगर के प्रमुख चौराहों पर अक्सर भीख मांगने वाले नजर आते हैं, कोई सीधे पैसे मांगता है तो कोई खिलौने अथवा अन्य वस्तुओं की बिक्री करने की आड़ में भीख मांगता है। कोई भी चौराहा इससे अछूता नहीं है। नागपुर में भीख मांगने वाले विकराल समस्या दिन प्रतिदिन बनते जा रहे हैं। अधिकांश भिखारी नागपुर के बाहर के हैं। उन्होंने चौराहों, फुटपाथ तथा मैदानों पर कब्जा किया है। पुलिस ने भिखारियों के खिलाफ मुहिम आरंभ की है। पुलिस की अधिसूचना के माध्यम से भीख मांगने पर सख्त रोक लगाई गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आपराधिक एक्शन लिया जाएगा।