News Room Post

Bihar Firing: नीतीश राज में बेखौफ बदमाशों का फिर कहर!, पटना में महिला कांस्टेबल को गोली मारी; युवक की भी हत्या की, एक दिन पहले ली थी दारोगा की जान

firing 1

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के राज में आए दिन गंभीर वारदात हो रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वो पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा घटना बिहार की राजधानी पटना में हुई है। यहां बदमाशों ने दो बड़ी घटनाएं की हैं। एक घटना पटना में मरीन ड्राइव पर हुई। मरीन ड्राइव पर बिहार पुलिस की कांस्टेबल पम्मी खातून को बदमाशों ने बुधवार रात गोली मार दी। पम्मी खातून के साथ उस वक्त प्रोबेशनर दारोगा शबाना आजमी भी थीं। दोनों वहां वीडियो बना रही थीं कि किसी अज्ञात शख्स ने पम्मी पर गोली चला दी। गोली कांस्टेबल के हाथ में लगी है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बिहार पुलिस की कांस्टेबल को गोली मारे जाने की घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में काफी देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी का कहना है कि कांस्टेबल पम्मी खातून को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और गोली चलाने वाले की तलाश की जा रही है।

महिला कांस्टेबल पम्मी खातून के हाथ में गोली लगी है।

बिहार पुलिस की घायल कांस्टेबल पम्मी खातून ने बयान दर्ज कराया है कि उनकी जान लेने के लिए ही गोली चलाई गई, लेकिन किस्मत अच्छी होने के कारण वो बच गईं। पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है। वहीं, पटना के ही पीरबहोर थाना इलाके में बदमाशों ने सनी यादव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मखनिया कुआं इलाके में ये वारदात हुई है। पुलिस इस हत्या की वजह रंजिश को मान रही है। इस घटना में भी गोली चलाने वाला अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे तलाशने का काम जारी है। बता दें कि पटना समेत बिहार के अलग अलग जिलों में बदमाश बेखौफ दिख रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पुलिसवालों तक को बख्शा नहीं जा रहा है।

एक दिन पहले ही बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा को कार से कुचलकर मार दिया था। इससे पहले बिहार में ही खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा की हत्या कर दी थी। पटना में भी कई वारदात पहले हुए हैं। पटना में सेना के जवान की दिनदहाड़े स्टेशन जाते वक्त हत्या हुई थी। एक युवती को भी मनचले ने सिर में गोली मार दी थी। वहीं, सीएम नीतीश कुमार बीते दिनों दिल्ली आए थे, तो कहा था कि बिहार में वारदात काफी कम हैं।

Exit mobile version