News Room Post

Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश के टिकट बंटवारे में PM मोदी ने फिर चौंकाया, चाय बेचने वाले को बनाया शिमला सिटी सीट से उम्मीदवार

tea seller sanjay sood 3

शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी के दौर में बीजेपी की सबसे बड़ी खासियत ये हुई है कि वो अब अपने फैसलों से चौंकाती है। चाहे 370 को खत्म करना हो या सीएए कानून बनाना या फिर अदने से कार्यकर्ता को शीर्ष तक पहुंचा देना, मोदी के दौर में ये सबकुछ होते देखा गया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने एक बार फिर अपने फैसले से हिमाचल की जनता और विपक्षी दलों को चौंकाया है। बीजेपी ने शिमला शहरी क्षेत्र से चायवाले को टिकट दिया है। जी हां, आप भी सुनकर चौंक गए होंगे। शिमला शहरी सीट से जिन संजय सूद को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया, वो चाय की दुकान करते हैं।

संजय सूद को टिकट देने के लिए बीजेपी ने सुरेश भारद्वाज का टिकट काटा है। संजय शिमला के ओल्ड बस अड्डे पर चाय बेचने का काम करते हैं। वो शिमला नगर निगम में बीजेपी के पार्षद भी रहे हैं। अभी हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं। विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने पर संजय सूद को काफी खुशी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। मोदी भी बचपन में चाय बेचते थे। इस बारे में संजय सूद का कहना है कि पीएम से उनकी तुलना नहीं हो सकती। संजय ने कहा कि वो मोदी के पैरों की धूल भी नहीं हैं।

चुनाव जीतने पर अपनी प्राथमिकताओं को भी संजय सूद ने गिनाया। संजय ने कहा कि वो शिमला में सफाई व्यवस्था, पानी, सड़क और ट्रैफिक की दिक्कतों को दूर कराने का काम करेंगे। बीजेपी में किसी तरह की गुटबाजी को उन्होंने गलत बताया। संजय ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है। इंसान होने के नाते टिकट कटने पर किसी का दुखी होना जायज है, लेकिन सभी लोग मिलकर तन-मन से जुटेंगे और एक बार फिर हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सब्जी बेचने वाली और मजदूरी करने वाली महिला को टिकट दिए थे। मजदूरी करने वाली महिला चुनाव भी जीती थी।

Exit mobile version