News Room Post

MP: मध्य प्रदेश में दलित युवकी की हत्या को लेकर सवालों के कटघरे में शिवराज सरकार, खरगे से लेकर मायावती तक ने साधा निशाना

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कुछ बदमाशों ने एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बचाने गई युवक की मां को भी बदमाशों ने निर्वस्त्र कर पीटा। उधर, मौके पर बहन पहुंची तो उसे भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। हालांकि, युवती ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया। जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बीते दिनों इन्हीं बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी की थी, जिसके विरोध में उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिससे ये लोग खफा हो गए और हम पर शिकायत वापस लेने और राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।

लेकिन मेरे भाई और मां ने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी प्रकार का राजीनामा नहीं होगा, जिससे बदमाश खफा हो गए और हम सभी को मौत के घाट उतारने की धमकी देने लगे। इस बीच मेरा भाई बाजार में कुछ लेने गया, तो उसे इन लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा। वहीं, जैसे ही मेरी मां को इस बारे में पता लगा, तो वो मेरे भाई को बचाने पहुंची, लेकिन इन दरिंदों ने मेरी मां को भी नहीं बख्शा। मेरी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटने लगे। मेरी मां इन दरिंदों से रहम की भीख मांगती रही, लेकिन इन लोगों को मेरी मां की गुहार पर तनिक भी तरस नहीं आया।

उधर, पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मामले संलिप्त 13 लोगों के खिलाफ आईसीपी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिसमें 8 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और बाकियों की तलाश जारी है। वहीं, परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके घरों को जमींदोज किया जाए। वहीं, इस पूरे मसले को लेकर राजनीति अलग से हो रही है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस नृशंस घटना पर किसने क्या कहा है?

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘सागर जिले के खुरई के ग्राम बड़ोदिया नोनागिर में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई और उसकी मां को भी पीटा गया। मैंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और कांग्रेस का एक दल जाकर पीड़ित परिवार से मिला। पूरे मामले में प्रशासनिक मशीनरी का व्यवहार अत्यंत अवांछित रहा। शिवराज सरकार में खासकर सागर जिला दलित उत्पीड़न की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री को आगाह करता हूं कि वह दलित समाज के प्रति दुराग्रह छोड़कर न्याय के रास्ते पर चलें और प्रदेश में पीड़ित परिवारों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं। सागर के पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए।’

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने घटना का जिक्र कर शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोला। जिसमें उन्होंने कहा कि , ‘1. मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीे उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी।

Exit mobile version