News Room Post

PM Modi: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी का दिखा रौद्र रूप, वंशवादी पार्टियों पर जमकर बरसे, कहा- विपक्षी दलों की गलतियों….!

नई दिल्ली। अमूमन, राजनीति की दुनिया में सियासी दलों के बीच छींटाकशी का दौर जारी रहता है। हर कोई अपने विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए एक-दूसरे की गलतियों को उल्लेखित करने की कोशिश में ही रहता है। इन सबके पीछे मकसद सत्ता हासिल करने की ही होती है, लेकिन इन तमाम परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कही है, जिसमें उन्होंने तेलंगाना में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे ही रहते हैं, लेकिन हमें दूसरों की गलतियों से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। हमें एक-दूसरे को नीचा दिखाने की जगह, जो पूर्व की सरकारों से गलतियां हुई हैं, उसे दोहराने से गुरेज करना चाहिए, तभी हम विकास की गाथा लिख पाने में कामयाब हो पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे वशंवादी राजनीतिक दलों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि देश वंशवादी राजनीतिक दलों से परेशान हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ विपक्षी दलों के नेता लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़ा करते हैं, लेकिन आज मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि आखिर उनके कार्यकाल में लोकतंत्र की क्या स्थिति थी। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनागर कहकर भी संबोधित किया है। ध्यान रहे कि बीजेपी नेताओं की ओर से कई पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की मांग जोर पकड़ रही है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया है। उन्होंने इतनी चुनौतियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर संबोधित किया है, जो कि हम सभी के लिए मायने रखता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बीजेपी के विस्तार का भी उल्लेख किया है। आपको बता दें कि बीजेपी पिछले कुछ दिनों से दक्षिण की राजनीति में भी दिलचस्पी लेने लगी है, जिसे ध्यान में रखते हुए उनका यह कार्यक्रम काफी मायने रखता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में बीजेपी के इन छोटे कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में दक्षिण भारत की राजनीति पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version