News Room Post

ABP C-Voter Survey: UP में लगातार इस्तीफों के बीच किस पार्टी के सिर सज रहा जीत का सहरा?, ताजा सर्वे आया सामने

UP ELECTION SURVEY
नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल का खेल शुरू हो गया है। एक के बाद एक पार्टी नेता विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। इन इस्तीफों के बाद यूपी के सियासी दंगल में आखिर किस पार्टी के समीकरण फिट बैठेंगे और शिखर पर पहुंचेंगे यह बड़ा सवाल है। इस बीच अब एबीपी का सी वोटर सर्वे सामने आया है जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है और वोटों के मामले में उत्तर प्रदेश में कौन सी पार्टी कब्जा कर रही है ये आपको बताते है…

सर्वे में सामने आया है कि 50 फ़ीसदी लोगों को लगता की इस बार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का पताका लहरेगा। 28 फ़ीसदी लोगों को समाजवादी पार्टी की वापसी प्रदेश में लग रही है। 9 फ़ीसदी लोगों को बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश में आने के लिए माना है तो वहीं महज 6 फ़ीसदी लोग ही कांग्रेस की जीत की उम्मीद लगा रहे हैं।

2 फ़ीसदी लोगों का यह भी मानना है कि इन पार्टियों के अलावा कोई और पार्टी राज्य में सरकार भी बना सकती है। 2 फ़ीसदी लोगों को राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं। तो वहीं, 3 फ़ीसदी लोगों ने पता नहीं के पक्ष में जवाब दिया हैं।

कुल मिलाकर कहे तो हर बार एबीपी सी वोटर सर्वे बीजेपी के चेहरे पर मुस्कान आता है। पहले भी सामने आए सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। अब देखना होगा कि चुनाव में कौन सी पार्टी जीत का पताका लहराती है।

Exit mobile version