News Room Post

कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने दी लोगों को संवेदनाएं, कहा- त्रासदी में आप अकेले नहीं

Rahul Gandhi sad Corona Death

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना के कारण अस्पतालों में लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे और ऑक्सिजन की किल्लत भी देखी जा ही है। ऐसे में कई लोगों ने अपनो को खो दिया है । इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएँ। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं। देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है। दरअसल कोरोना संक्रमण की एक लहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है, जिसके कारण लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है, इलाज तो दूर अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले एक दिन में देशभर में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,498 दर्ज की गई। इसके बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। वहीं तीन हजार से अधिक नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है।

बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15.01 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Exit mobile version