News Room Post

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मामले में अब पुलिस के हाथ लगा बड़ा ‘ऑडियो सबूत’, सुनाई दे रही है आफताब की आवाज

Shraddha Murder Case

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में आफताब पूनावाला (Aftab poonawala) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रद्धा के प्रेमी आफताब पूनावाला ने उसे किराए के फ्लैट में मौत के घाट उतार दिया था। अभी आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है। श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walker) हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है। खुद आफताब कोर्ट में इस बात का कबुलनामा कर चुका है कि उसने ही श्रद्धा को मारा है। वहीं, अब इस मामले में बड़ा ‘सबूत’ पुलिस के हाथ लगा है।

पुलिस के हाथ अब एक ऑडियो लगा है जिसमें आफताब की आवाज सुनाई दे रही है। ऑडियों में आफता, श्रद्धा के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुए सुनाई दे रहा है। पुलिस इसे बड़ा सबूत मानते हुए कह रही है कि अब वो इस ऑडियो से आफताब की आवाज को मैच करेगी। कहा जा रहा है कि ऑडियो से साफ हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर किया करता था। इस नए ऑडियो के सामने आने के बाद आफताब पर कानूनी शिकंजा और कसते जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walker) हत्याकांड मामला बीते महीने सामने आया था। दोनों मुंबई में रहते थे हालांकि कुछ समय पहले ही वो महरोली स्थित एक फ्लैट में रहने लगे थे। श्रद्धा वॉल्कर, आफताब पूनावाला (Aftab poonawala) संग लिवइन रिलेशनशिप में थी। आफताब के साथ रहने के लिए श्रद्धा ने अपने परिवार तक को छोड़ दिया था। दोनों साथ में रह रहे थे लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े खूब होने लगे। दोनों अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ने लगे थे। बाद में आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया।

आफताब ने इन शव के टुकड़ों को अपने फ्रीज में रखा हुआ था। हर रात वो शव का एक टुकड़ा लेकर उसे पास के जंगल में फेंक आता। आफताब ने ये सारा खेल पुलिस से बचने के लिए किया लेकिन वो कहते हैं न सच एक न एक दिन सामने आता है। ठीक उसी तरह आफताब भी अब पुलिस के शिकंजे में आ गया है।

Exit mobile version