News Room Post

उद्धव की पुलिस सो रही है और वसई में लगातार लाशें मिल रही हैं, इस बार सूटकेस में मिला महिला का शव

vaisai dead body

मुंबई। महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार खुद को बचाने की जंग लड़ रही है। सरकार के तीनों भागीदार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में खींचतान मची है। जाहिर है, सीएम उद्धव ठाकरे को अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है और इसी वजह से पुलिस के कामकाज पर वह नजर नहीं रख पा रहे हैं। उद्धव की नजर अगर पुलिस पर होती, तो राजधानी मुंबई से सटे वसई में एक के बाद एक लाशें मिलने के मामलों का खुलासा जरूर होता।

लाशें मिलने के इस सिलसिले में ताजा मामला सोमवार का है। वसई के भुइगांव में कुछ लोगों को समुद्र के किनारे एक सूटकेस दिखा। पास जाने पर सूटकेस से दुर्गंध आई। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला। सूटकेस खोलते ही एक महिला की सड़ी-गली लाश उसमें मिली। महिला का सिर भी गायब था। महिला के जिस्म पर कपड़े हैं, लेकिन लाश देखने से साफ हो गया है कि हत्या कई दिन पहले की गई।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और चार टीमें बनाई हैं। वसई में हाल के दिनों में लाशें मिलने का ये तीसरा मामला है। इससे पहले दो लाशें पांचू बंदर में समुद्र के किनारे मिल चुकी हैं। उन मामलों की जांच पड़ताल भी अभी पुलिस कर ही रही है कि अब सूटकेस में महिला की लाश ने उसका सिर चकरा दिया है।

पिछले महीने यानी जून की बात करें, तो पूरे महीने में नागपुर शहर में हत्या की 14 घटनाएं हुई थीं। इसके अलावा पूरे राज्य में अपराध की दर्जनों वारदात दर्ज की गईं। राजधानी मुंबई में भी शायद ही कोई दिन बीतता होगा, जब अपराध की घटना न होती हो। फिर भी सरकार का इन पर लगाम लगाने का कोई इरादा नहीं दिखता।

Exit mobile version