News Room Post

UP: कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर PM मोदी ने की महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा

PM MODI..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को कुशीनगर एयरपोर्ट की सौगात दी है। उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षुओं को ‘चिवर’ भेंट किया। इस कार्यक्रम में श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कंबोडिया के प्रख्यात भिक्षुओं के साथ-साथ विभिन्न देशों के राजदूत भी भाग ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, जलवायु परिवर्तन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करती है, तो उसके साथ कई सवाल उठते हैं। लेकिन, अगर हम बुद्ध के संदेश को अपनाएं तो ‘कौन करेगा’ की जगह ‘क्या करें’ का रास्ता खुद-ब-खुद दिखना शुरू हो जाएगा।”

कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया बोधि वृक्ष का पौधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चीवर चढ़ाया।

महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा कर दान किया चीवर।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देखी गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों की खुदाई से प्राप्त अजंता भित्ति चित्र, बौद्ध सूत्र हस्तलिपि और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी।

Exit mobile version