News Room Post

Action: पूर्व PM एचडी देवगौड़ा की पत्नी और बेटे के खिलाफ आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

hd devegoda

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही कर्नाटक की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। एचडी देवेगौड़ा के बेटे एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना ने इसकी जानकारी दी है। बता दें, देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा के खिलाफ ये नोटिस एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में जारी किया गया है।

हम तो गन्ना पैदा करते हैं- रेवन्ना

इनकम टैक्स विभाग के तरफ से जारी किए गए नोटिस को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेवन्ना ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग मेरी मां को नोटिस भेज रहा है, जबकि हम तो अपनी जमीन पर गन्ना उगाते हैं। वो चाहें तो यहां आकर देख सकते हैं।रेवन्ना की मानें तो वो ये नहीं कह रहे कि इनकम टैक्स विभाग को उनके खिलाफ नोटिस जारी नहीं करना चाहिए, बल्कि वो तो ये कह रहे हैं कि आईटी विभाग को यहां आकर ये देखना चाहिए की वो भूमि में फसल कैसे उगाते हैं। होलेनरसीपुरा से विधायक एचडी रेवन्ना ने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आयकर विभाग पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को नोटिस जारी कर रहा है। उन्हें नोटिस तामील करने दीजिए।

उन्हें इसकी जानकारी नहीं- कुमारस्वामी 

पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के सेकंड-इन-कमांड एचडी कुमारस्वामी का मामले पर कहना है कि उन्हें आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जानकारी नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि आखिर आयकर विभाग ने उनकी मां के खिलाफ नोटिस क्यों जारी किया है। और अगर नोटिस दिया है तो हमें घबराना नहीं चाहिए। बेंगलुरु में कुमारस्वामी ने कहा कि हमारा परिवार और हमारी गतिविधियां एक खुली किताब की तरह हैं। तो हमें इस नोटिस को लेकर परेशान होने की जरूरत नही है। अगर हम स्वच्छ और पारदर्शी हैं तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी मां को दिए गए नोटिस का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करना चाहिए। इस आगे स्वामी ने कहा कि वो आईटी अधिकारियों से उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगेंगे तो मामला समाप्त हो जाएगा। अपने 60 साल के राजनीतिक जीवन में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कभी पैसे को अहमीयत नही दी। हालांकि यहां बता दें कि आयकर विभाग की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version