News Room Post

China: चीनी कंपनी Huawei पर कसा शिकंजा, आयकर विभाग ने कई दफ्तरों पर मारी रेड, तो चीन ने कहा- हम भारत….

नई दिल्ली। अगर आप भारत और चीन के रिश्तों के बारे में जानने के लिए आतुर रहने वाले लोगों में शुमार हैं, तब तो आपको ये पता चल ही गया होगा कि आज यानी की बुधवार को आयकर विभाग ने गुरुग्राम, दिल्ली और बेंगलुरु स्थित चीनी कंपनियों पर छापे मारे हैं। इन कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने ये छापे आयकर चोरी के जुर्म में मारे हैं। दरअसल, इन चीनी कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने भारतीय कानूनों की अवहेलना करते हुए कर चोरी किया है। यही नहीं, बात अगर कर चोरी तक ही सीमित रहती तो मसला शायद उतना तूल न पकड़ता, जितना कि अब पकड़ता नजर आ रहा है। इन कंपनियों पर यह भी आरोप है कि इन्होंने भारत में कंपनियों को संचालित करने की दिशा में बनाए गए कानूनों की अवहेलना करने से भी कोई गुरेज नहीं किया। आयकर विभाग के अधिकारियों की मानें तो इन कंपनियों ने मानो ऐसे अपने उपक्रम को संचालित करने की कोशिश की है, जैसे की यह सब उनकी सरजमीं पर चल रहा हो। लिहाजा इन्हीं सब अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने इन कंपनियों पर नकेल कसने का काम किया है।

 

अब अगर आप खुद को समझदार पाठक समझते हैं, तब तो आप यह जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद चीन की तरफ से क्या रिएक्शन सामने आया है। क्या इस कार्रवाई से चीनी तिलमिलाया है? क्या फिर से चीन भारत को ज्ञान का पाठ पढ़ाने में मशगूल हो गया है? तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ठीक ही सोच रहे हैं। बता दें कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए चीन ने कहा कि भारत में स्थित हमारी कंपनियों ने भारतीय विधियों की किसी भी तरह से कोई अवहेलना नहीं की है। हमारी कंपनियों ने विधियों के अनरूप ही सभी कामों को किया है। किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। वहीं, आयकर विभाग का साफ कहना है कि इन चीनी कंपनियों ने आयकर चोरी करने का प्रयास किया है व कई आर्थिक गतिविधियों में नियमों की अवहेलना की है। अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मसला क्या रूख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन शायद आपको यह पता न हो कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई की गई हो, बल्कि इससे पहले भी कई कार्रवाई चीनी कंपनियों के खिलाफ की जा चुकी है।

शायद आपको ध्यान हो कि इससे पहले आयकर विभाग ने ही शाओमी (Xiaomi) और ओप्पो (Oppo) जैसी चीनी मोबाइल कम्युनिकेशंस और हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कर चोरी का आरोप लगा था। इन कंपनियों पर 65, 00 से अधिक कर चोरी का आरोप लगा था। इससे पहले भी भारत ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कई एप्स को प्रतिबंधित कर दिया था। बता दें कि भारत सरकार ने यह कदम भारत और चीनी के सीमा विवाद पर उपजे हालात को ध्यान में रखते हुए उठाया था। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हालिया कार्रवाई से भारत और चीन के बीच रिश्तों पर क्या कुछ असर पड़ता है। वहीं, वर्तमान में दोनों ही देशों के बीच रिश्तों की हालिया स्थिति की बात करें, तो अभी दोनों के रिश्तों में खटास का सिलसिला जारी है। हालांकि कई मौकों पर इस खटाश को मिठास में तब्दील करने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में आगे सरकार की तऱफ से भी क्या कुछ कदम उठाए जाएंगे। यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version