News Room Post

जयपुर : सियासी संग्राम के बीच IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर छापा

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी राजीव अरोड़ा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

जयपुर। राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी राजीव अरोड़ा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। राजीव अरोड़ा के अलावा उनके सहयोगियों के घर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये का लेन-देन होना था।

इस वक्त आयकर विभाग की टीमें राजीव अरोड़ा और उनके सहयोगियों के आवास और दफ्तर पर मौजूद हैं और तमाम कागजातों की तलाश कर रही हैं। जयपुर और कोटा समेत अन्य शहरों में इन लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं।

बता दें कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ अशोक गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा और उनके सहयोगियों के घर पर पहुंची हैं।

इसके अलावा कारोबारी राजीव अरोड़ा की राजस्थान कांग्रेस के आर्थिक मैनेजमेंट में बड़ी भूमिका है। आज की छापेमारी के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Exit mobile version