News Room Post

Action: राजनीतिक दलों को फंडिंग और मिड-डे मील मामले में इनकम टैक्स की नजरें टेढ़ी, देशभर में 50 ठिकानों पर मारा छापा

income tax

नई दिल्ली। बीते कल यानी मंगलवार को दिल्ली के शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ED एक्शन में था। आज बारी इनकम टैक्स विभाग की है। देश के कई राज्यों में इनकम टैक्स के अफसरों ने छापे मारे हैं। राजनीतिक दलों को फंडिंग के मामले में दिल्ली समेत कई शहरों में इनकम टैक्स के छापे चल रहे हैं। दिल्ली के कई कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कारोबारियों के यहां एजेंसी ने छापे मारे हैं। करीब 50 ठिकानों पर ये छापेमारी जारी है। वहीं, राजस्थान के मिड-डे मील घोटाले के सिलसिले में भी इनकम टैक्स की रेड दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और उत्तराखंड में होने की खबर है।

इनकम टैक्स विभाग की एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर पर भी छापे मार रही है। इसके अलावा रायपुर में ही आरके गुप्ता के घर पर छापा पड़ा है। उर्ला में स्टील और पावर फैक्ट्री वाले अग्रवाल बंधु, रायगढ़ में सीए अनिल अग्रवाल, बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल और नटवर तेरिया के ठिकानों पर भी आईटी छापे पड़ने की खबर है।

बता दें कि इससे पहले कल ही ईडी ने दिल्ली समेत 7 राज्यों में शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी। दिल्ली के शराब घोटाले में पहली बार ईडी की एंट्री कल देखी गई। ईडी से पहले इस मामले में सीबीआई जांच भी चल रही है। सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत कई जगह छापे मारे थे। सिसोदिया का बैंक लॉकर भी जांच एजेंसी ने खंगाला था। सिसोदिया हालांकि लगातार ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया। जबकि, जांच एजेंसी ने कल ही बयान जारी किया है कि शराब घोटाले में किसी भी आरोपी को क्लीनचिट नहीं दी गई है।

Exit mobile version