News Room Post

Raid: इत्र कारोबारी के बाद अब कानपुर में ट्रांस्पोर्टर और वनस्पति बनाने वाले के यहां हुई छापेमारी

income tax

कानपुर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद होने के एक दिन बाद अब कानपुर में ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन और मयूर वनस्पति बनाने वाले सुनील गुप्ता के घर पर छापा पड़ा है। इनकम टैक्स की टीम प्रवीण जैन के घर पहुंची और तमाम कागजात जब्त किए। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अलावा जीएसटी इंटेलिजेंस यानी DGGI की टीम भी छापे में शामिल थी। कानपुर में ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन का आनंदपुरी में घर है। सूत्रों के मुताबिक वहां से जो दस्तावेज मिले हैं, उनसे 3 करोड़ की एक कमेटी चलाने की जानकारी हो रही है। सारे दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है और अब इनकम टैक्स गहन छानबीन करेगा। वनस्पति घी बनाने वाले सुनील गुप्ता के घर यूपी जीएसटी की टीम ने छापा मारा। यहां से बरामदगी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले इनकम टैक्स और डीजीजीआई ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज समेत कई ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें बड़ी तादाद में रकम और सोना बरादम हुआ था। इनकी कुल कीमत 200 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। अब ट्रांसपोर्टर के यहां छापे से लग रहा है कि पीयूष जैन से इसका कोई कनेक्शन हो सकता है। हालांकि, प्रवीण जैन ने पहले कहा था कि उनका पीयूष से कोई रिश्ता नहीं है। अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में और कितनी जगह छापेमारी होती है। बताया ये जा रहा है कि पीयूष जैन के तमाम गुटखा कारोबारियों से भी रिश्ते हैं।

बात करें प्रवीण जैन की, तो वो गणपति रोड कैरियर नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। वो गुजरात तक ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। पीयूष जैन और प्रवीण रिश्तेदार भी हैं। पीयूष, प्रवीण के बहनोई के भाई हैं। उधर, पीयूष जैन के यहां से मिली नकदी और सोने को कानपुर में स्टेट बैंक के वॉल्ट में रखवा दिया गया है। पीयूष का रिमांड लेने की तैयारी जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम कर रही है। फिलहाल इत्र कारोबारी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version