News Room Post

I.N.D.I.A Alliance: इंडिया गठबंधन ने तैयार कर लिया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!, यहां देखें पूरी सूची

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन सक्रिय मुद्रा में आ चुकी है। कई दफा बैठकें हो चुकीं हैं, लेकिन इसे अफ़सोस नहीं तो और क्या कहेंगे कि इतनी बैठकें किए जाने के बावजूद अभी तक आगे का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर फैसला लिया जा चुका है।

खबर है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया 320 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है, जिसमें 250 सीटों पर अकेले कांग्रेस के उम्मीदवार अपना दमखम दिखाएंगे और शेष सीटों पर इंडिया गठबंधन के घटक दल अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। 9 राज्य ऐसे हैं, जहां 75 सीटें हैं, जहां इंडिया गठबंधन के घटक दल चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस संदर्भ में रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर शीर्ष नेतृत्व को सौंप सकते हैं। आइए , आगे सीट शेयरिंग को लेकर पूरा आंकड़ा दिखाते हैं।

आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सहमति व्यक्त की थी, लेकिन इस बीच खबर आई कि खरगे का नाम पीएम पद के लिए प्रस्तावित किए जाने से नीतीश कुमार खफा हो गए, जिसके बाद अब यह चर्चा उठ रही है कि सुशासन बाबू को संयोजक बनाया जा सकता है।

Exit mobile version