News Room Post

Hafiz Saeed Extradition: भारत ने पाकिस्तान से की हाफिज सईद के प्रत्यर्पण करने की मांग, कहा- उस आतंकी को हमारे हवाले कर दो नहीं तो… !

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है। हाफिज मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है, जो कि फिलहाल पाकिस्तान में छुपा है। संयुक्त राष्ट्र में कई दफा भारत की ओर से उसके प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई संतुष्टिजनक जवाब सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि भारत की एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों जांच एजेंसियां हाफिज की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक वो हाथ नहीं लगा है। इस बीच पाकिस्तान मीडिया ने खुद यह खबर दी है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज के प्रत्यर्पण की मांग की है। लेकिन पाक विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, पाकिस्तान के मौजूदा रूख से लगता नहीं है कि वो हाफिज के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। वहीं, अगर पड़ोसी मुल्क की ओर से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया भी गया, तो दोनों देशों को कूटनीतिक स्तर पर सहयोग बढ़ाना होगा।

सनद रहे कि हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है, जिसे अमेरिका ने आतंकी भी घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा गया था, ताकि उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सकें। यही नहीं, मुंबई हमले में भारतीयों के साथ 166 अमेरिकी भी मारे गए थे, जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारत सरकार से हाफिज के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

हाफिज की आतंक के साथ-साथ राजनीति में भी तूती बोलती है। 2024 में पाकिस्तान के आम चुनाव में हाफिज की पार्टी मरकजी मुस्लिम लीग भी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। इतना ही नहीं, हाफिज ने अपने बेटे को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले साल 2020 में पंजाब की आतंकवाद निरोधक अदालत ने उसे टेरर फंडिंग मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। बहरहाल, प्रत्यर्पण को लेकर हाफिज एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। ऐसे में अब भारत सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version