News Room Post

India Expels Diplomat Of Canada: सख्त रुख अपनाते हुए भारत ने देश विरोधी गतिविधियों में जुटे कनाडा के राजनयिक को निकाला, आतंकी निज्जर की हत्या पर दोनों देशों में बढ़ा तनाव

india canada flag

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की तरफ से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का ठीकरा फोड़े जाने और अपने राजनयिक को निष्कासित करने पर सख्त रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने आज कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर बताया कि उसने उनके देश के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला किया है। कनाडा के इस वरिष्ठ राजनयिक को 5 दिन में भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि कनाडा के राजनयिक भारत के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं और दिल्ली में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।

कनाडा के राजनयिक को निकालने का आदेश जारी करने से पहले विदेश मंत्रालय ने साउथ ब्लॉक स्थित दफ्तर में वहां के उच्चायुक्त कैमरूनम मैके को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने कनाडा की तरफ से खालिस्तानी आतंकियों और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का मसला उठाया और विरोध जताया। विदेश मंत्रालय में तलब किए जाने के बाद वहां से निकलते हुए कनाडा के उच्चायुक्त ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और नाराजगी जताने के अंदाज में अपनी गाड़ी का दरवाजा तेजी से बंद कर लिया।

इससे पहले सोमवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत की एजेंसियों पर लगाया था। जस्टिस ट्रूडो ने संसद में बयान देते वक्त कोई सबूत भी पेश नहीं किया। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा में वहां के नागरिक की हत्या संप्रभुता को चोट है। उन्होंने खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों को भी अभिव्यक्ति की आजादी बताया था। ट्रूडो से दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि कनाडा को भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। तब ट्रूडो या कनाडा की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया था। कनाडा लौटने के काफी दिन बाद अब ट्रूडो ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के ताजा बयान से भारत के साथ तनातनी में इजाफा हुआ है।
Exit mobile version