News Room Post

अब 31 जनवरी तक विदेशों से आवाजाही पर प्रतिबंध, कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सरकार अलर्ट, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर लगी रोक

Delhi Airport

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए हैं। ऐसे में भारत भी एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठा रहा है। बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगे प्रतिबंध को और आगे बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि नए निर्देशों के तहत अब 31 जनवरी 2021 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। बता दें कि स्पेशल फ्लाइट्स और इंटरनेशनल एयर कार्गो परिचालन पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा। बुधवार को विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘हालांकि, मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी चुनिंदा मार्गों के लिए उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं।’ गौरतलब है कि 23 मार्च से कोरोना वायरस महामारी के कारण नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि, इस दौरान वंदे भारत अभियान तथा ‘‘एयर बबल’’ व्यवस्था के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की इजाजत है। बता दें कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ ‘‘एयर बबल’’ समझौता किया है। मालवाहक विमानों को लेकर डीजीसीए ने कहा कि नए निर्देशों का मालवाहक विमानों के संचालन पर असर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को ही ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना वायरस के स्ट्रेन के मद्देनजर ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर लगाई अस्थायी रोक को 7 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

Exit mobile version