News Room Post

Tit For Tat : ब्रिटेन को भारत ने दिया जैसे को तैसा वाला जवाब!, लंदन में खालिस्तानियों के हमले के बाद दिल्ली में उच्चायुक्त और उच्चायोग की सुरक्षा हटाई

Tit For Tat :घटना की भारत ने निंदा करते हुए नाराजगी जतायी थी। खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर फहरा रहे तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी। भारत ने इस मामले को लेकर दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और साफ तौर पर ब्रिटेन का जवाब मांगा।

नई दिल्ली। बीते दिनों ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में ब्रिटेन और अमेरिका में खूब बवाल किया गया। ब्रिटेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ। अब भारत ने भी जैसे को तैसा का फार्मूला आजमाते हुए नई दिल्ली में मौजूद ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर सुरक्षा घेरे में कमी कर दी है। इन दोनो स्थलों के बाहरी गेट पर बैरिकेड्स लगे होते हैं, जिसे बुधवार को सुबह हटा दिया गया है। इन बैरिकेड्स को सुरक्षा व्यवस्था का पहला घेरा माना जाता है। इसकी सुरक्षा तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

आपको बता दें कि इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि ब्रिटेन व किसी भी दूसरे देश के दूतावासों की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है, लेकिन इस सांकेतिक फैसले को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है और भारतीय सरकार ने इसी के चलते कदम उठाया है।

इस घटना की भारत ने निंदा करते हुए नाराजगी जतायी थी। खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर फहरा रहे तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी। भारत ने इस मामले को लेकर दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और साफ तौर पर ब्रिटेन का जवाब मांगा।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में एमपी दिनों जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में ब्रिटेन में भारत विरोधी प्रदर्शन हुए तो इसके खिलाफ भारत सरकार ने विरोध जताते हुए ब्रिटिश सरकार से लगातार अपने उच्चायोग के सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता जताई जाहिर की थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। खालिस्तान समर्थकों की तरफ से पिछले एक हफ्ते में ही वहां दो बार हिंसक प्रदर्शन किया गया है। पिछले रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग के भवन में लगे भारतीय तिरंगा का भी सम्मान नहीं किया गया।

Exit mobile version