News Room Post

Cannes Film Festival: भारत को मिला ‘कंट्री ऑफ द ऑनर’ का सम्मान, पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात

pm modi

नई दिल्ली। मार्चे डू फिल्म्स- कान्स फिल्म में भारत को आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है। जिस पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये जानकर मुझे खुशी हो रही है। जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वां साल मना रहा है, इसी तरह कान्स फिल्म महोत्सव की भी ये 75वीं वर्षगांठ है। साथ ही 75 वर्षों के भारत-फ्रांस राजनयिक संबंध इस लम्हें को और खास बनाते हैं। उन्होंने आगे अपने संदेश में कहा कि   फिल्में और समाज एक-दूसरे की दर्पण छवियां हैं। सिनेमा मानवीय भावनाओं और अभिव्यक्तियों को कलात्मक तरीके से प्रदर्शित करता है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि फिल्में समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है। हमारे यहां विभिन्न भाषाओं में फिल्मों का निर्मित होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में फिल्म बनाने के लिए वे तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो कि आपको किसी और देश में नहीं मिलेगी। हमारे यहां कई ऐसे सौंदर्ययुक्त स्थल हैं, जहां फिल्मों के लिए सौंदर्ययुक्त दृश्य संग्रहित किए जा सकते हैं। भारत आज की तारीख में एक महान फिल्म शताब्दी दिवस मना रहा है। यहां हम आपको बताते चलें कि कॉन्स फिल्म में भारत कंट्री ऑनर के रूप में हिस्सा ले रहा है।

इस फेस्टिवल का आयोजन इस बार 17 मई से 28 मई के बीच किया जा रहा है। अब ऐसे में आगे चलकर इस आयोजन के दौरान में हमें आगामी दिनों में क्या कुछ देखने को मिलता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version