नई दिल्ली। भारत ने कनाडा के एडमॉन्टन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में की गई तोड़फोड़ और मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की घटना को गंभीरता लिया है। भारत ने कनाडा के समक्ष इस मामले को उठाते हुए इस कृत्य में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Watch : On the question of the vandalization of the temple in Edmonton, Canada, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have strongly taken up the matter with Canadian authorities, both here in Delhi and in Ottawa. We condemn the vandalization. We expect the local authorities… pic.twitter.com/lzPsGLjDBK
— IANS (@ians_india) July 25, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए बताया कि हमने दिल्ली और ओटावा दोनों जगहों पर कनाडाई अधिकारियों के साथ इस मामले को दृढ़ता से उठाया है। हमने स्थानीय अधिकारियों से तोड़फोड़ की घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जायसवाल ने कहा कि कनाडा में मंदिरों के खिलाफ ये हमले एक बार-बार होने वाली घटना बन गए हैं और एक उद्देश्य के साथ किए जाते हैं, जिसे समझना बहुत मुश्किल नहीं है, उग्रवाद और हिंसा की वकालत करने वालों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने की जरूरत है अन्यथा कनाडा में कानून का शासन और बहुलवाद के प्रति सम्मान को गंभीर रूप से कमजोर किया जाता रहेगा।
#WATCH | On EAM S Jaishankar's upcoming visit to Japan for the Quad External Affairs Ministers' meeting, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "The EAM will be visiting Japan for the meeting which is on July 29. At the meeting, the leaders will take a call on what has been… pic.twitter.com/wHdDwgeSgS
— ANI (@ANI) July 25, 2024
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर जारी हिंसा मामले में बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 6,700 भारतीय छात्र बांग्लादेश से सुरक्षित वापस लौट चुके हैं। हमारे जो भी छात्र वहां हैं वो सुरक्षित हैं और दूतावास के अधिकारी लगातार हालात पर नज़र जमाए हुए हैं। क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की आगामी जापान यात्रा पर जानकारी देते हुए जायसवाल बोले, विदेश मंत्री 29 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए जापान जाएंगे। क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाने और अब तक हासिल की गई सभी उपलब्धियों का जायजा लेने का एक दोनों देशों के लिए यह एक मूल्यवान अवसर है।
Watch : "We have sent our first officer to Tripoli, Libya. Our embassy needs to be set up there. He has gone to establish it, and while it is somewhat functional now, it is not yet fully operational… Soon, you will see all activities beginning in Libya, and thereafter, we will… pic.twitter.com/T4WirPA2OM
— IANS (@ians_india) July 25, 2024
प्रवक्ता रणधीर ने बताया कि हम पहली बार लीबिया की राजधानी त्रिपोली में भारतीय दूतावास स्थापित करने जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय अधिकारी वहां पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी इस विषय में काम चल रहा है और जल्द ही लीबिया में भी भारतीय दूतावास स्थापित हो जाएगा। उसके बाद, हम लीबिया के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने और विस्तारित करने के लिए काम करेंगे।