News Room Post

India Gives Befitting Reply To Canada: कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों पर भारत का पलटवार, विदेश मंत्रालय ने कहा- आप खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देते हैं

justin trudeau

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में खुद का हाथ होने के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को निराधार बताया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर ट्रूडो के बयान और अपने राजनयिक के निष्कासन को दबाव में किया गया काम बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के पीएम का बयान और राजनयिक के निष्कासन की कार्रवाई खालिस्तानी आतंकियों और अतिवादियों की तरफ से ध्यान हटाने के लिए की गई है। भारत ने ट्रूडो सरकार पर पलटवार कर बयान में कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को पनाह दी जाती है। ये आतंकी भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने ये करारा जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि कनाडा सरकार ने लगातार आग्रह के बाद भी अपने यहां भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई नहीं की। कनाडा के नेताओं ने भारत विरोधी तत्वों से हमेशा सहानुभूति जताई। ये गंभीर चिंता का विषय है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के पीएम ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भी इस बारे में कहा था, लेकिन उनके आरोपों को उस वक्त भी हमने गलत बताया था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा को खालिस्तानी भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए। भारत ने निज्जर की हत्या में खुद का हाथ होने के आरोपों का खंडन भी किया है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो।

इससे पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने यहां की संसद में बिना सबूत के भारत पर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। ट्रूडो ने कहा था कि इस घटना में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने का शक है। ट्रूडो ने शर्मनाक बयान देते हुए कनाडा में खालिस्तानियों की गतिविधियों को अभिव्यक्ति की आजादी भी बताया था। उनके बयान के बाद ही कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को इस मामले में निष्कासित कर दिया था।

Exit mobile version