News Room Post

Corona Updates: देश में कोविड-19 के मामलों में बड़ी गिरावट, मौत का आंकड़ा भी आया काफी नीचे

Corona Updates: मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 46,791 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस अवधि में 587 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है।

Coronavirus Kit

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्‍त कदमों का अब असर दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी काफी नीचे आ गया है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 46,791 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस अवधि में 587 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 75,97,064 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,48,538 हो गई है, जिसमें कल से 23,517 की गिरावट हुई है। कोरोना के सक्रिय मामलों और इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या के बीच अंतर बढ़कर लगभग 60 लाख हो गया है। अब तक देश में 67,33,329 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक 1,15,197 लोगों की मौत हुई है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल यानि 19 अक्टूबर तक कोरोनावायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।

Exit mobile version