News Room Post

मोदी सरकार की अद्भुत कामयाबी, टीकाकरण की रफ्तार में अमेरिका और पूरे यूरोप को पीछे छोड़ा

modi vaccine

नई दिल्ली। टीकाकरण की रफ्तार में मोदी सरकार को अद्धुत कामयाबी मिली है। सिर्फ एक हफ्ते के भीतर ही देश में टीकाकरण की रफ्तार 70 लाख प्रति दिन तक पहुंच चुकी है। मई के तीसरे हफ्ते से लेकर जून के चौथे हफ्ते तक देश में टीकाकरण की तस्वीर बदल चुकी है। इस रफ्तार ने सभी को दंग कर दिया है। मई के तीसरे हफ्ते तक टीकाकरण की ये रफ्तार 20 लाख प्रतिदिन थी। गुजरते हर हफ्ते के साथ इसमें तेजी आती गई।मई के चौथे हफ्ते तक यह 25 लाख प्रतिदिन के लक्ष्य की ओर बढ़ चली। जून के पहले हफ्ते में यह तीस लाख टीकाकरण प्रतिदिन के उत्साह वर्धक लक्ष्य को छू चुकी थी। खास बात यह रही है कि हर बीतता दिन इस रफ्तार में और भी इजाफा करता जा रहा था।

जून के दूसरे हफ्ते में इसमें और उछाल आया और तीसरे हफ्ते तक यह 35 लाख प्रतिदिन के अद्भुत लक्ष्य की ओर बढ़ निकली थी। जून के चौथे हफ्ते ने तो सारे मानक ही तोड़ दिए। रविवार को यह सीमा 40 लाख टीकाकरण प्रतिदिन के करीब थी जो सप्ताह खत्म होते होते यानि शनिवार तक 70 लाख टीकाकरण प्रतिदिन के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई। प्रगति की रफ्तार का आलम यह रहा कि जून के तीसरे हफ्ते से ही प्रतिदिन 30 लाख डोज से अधिक टीकाकरण की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली। 19 जून से लेकर 26 जून तक का समय टीकाकरण के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ रहा।

जून के चौथे हफ्ते ने कई रिकार्ड बनाए। इस दौरान रिकार्ड 4.5 करोड़ लोगों को टीका लगा। तेजी का आलम यह रहा कि इस दौरान भारत ने यूरोपियन यूनियन एवं उत्तरी अमेरिका को भी टीकाकरण की रफ्तार में पीछे छोड़ दिया।

जून के आखिरी हफ्ते में 70 लाख टीकाकरण की रफ्तार अमेरिका और यूरोप के प्रतिदिन के कुल टीकाकरण पर भारी पड़ी। मोदी सरकार की अगुवाई में मिली यह ग्रोथ अद्बुत है। इसने देश में टीकाकरण कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता की नींव तैयार कर दी है।

Exit mobile version