News Room Post

Video: PAK की जीत का जश्न मनाने वाला रेहान खान उर्फ फरहान पहुंचा सलाखों के पीछे

Jhansi

नई दिल्ली। विश्व कप टी-20 में टीम इंडिया को पाकिस्तानी टीम से मिली हार को लेकर भारत के कई हिस्सों में जश्न मनाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी। इतना ही नहीं भारतीय टीम को मिली हार के बाद यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए थे। वहीं पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिकंजा भी कसा है। इसी क्रम में यूपी के झांसी से एक युवक को नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मो.रेहान खान (21) उर्फ फरहान बताया जा रहा है। यूपी पुलिस ने युवक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के अनुसार, टी-20 विश्व कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर जीत दर्ज की थी। इस दौरान मो.रेहान खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस जीत का जश्न मनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट खींचकर उसकी पोस्ट वायरल कर दी थी। इसकी जानकारी जब नवाबाद पुलिस को हुई तो पुलिस ने रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने  मंगलवार को आरोपी रेहान खान उर्फ फरहान खान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्ट फोन बरामद किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से इस जानकारी को साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा।”

गौरतलब है कि इससे  पहले योगी सरकार ने अलग-अलग जिलों से कई पाकिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Exit mobile version