News Room Post

T20 WC: जीत के बाद ‘पगला’ गये पाकिस्तानी? अंधाधुंध गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत 12 घायल

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में भारत से एतिहासिक जीत हासिल कर पाकिस्तान के हौसले बुलंद है। भारत से मिली इस जीत के बाद पाकिस्तानियों ने अपने देश में जमकर ख़ुशी मनाई। रविवार रात को जीत मिलने के बाद पाकिस्तानी लोग इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और क्वेटा जैसे शहरों की सड़कों पर उतर आये और जमकर उत्पात मचाया। भारत के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तानी इतने अतिउत्साहित हो गये कि सड़कों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे!

जीत के बाद ‘पगला’ गये थे पाकिस्तानी!

दरअसल पहली बार वर्ल्ड कप में भारत से जीतने के बाद पाकिस्तानियों के ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये, आतिशबाजी करने लगे, डांस करने लगे। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं लेकिन इस बीच खबर तो ये भी है कि जीत के बाद पाकिस्तानी ‘पगला’ गये और सड़कों पर उतरकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। खबरों की मानें तो अकेले कराची में अलग-अलग जगहों पर हुई हवाई फायरिंग की घटनाओं में कम के कम 12 लोग घायल हो गए।

गोलीबारी में कम से कम 12 लोह घायल 

आपको बता दें कि कराची पुलिस के अनुसार रविवार रात को जश्न मनाने के दौरान अलग-अलग हिस्सों में फायरिंग की गई। फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर सहित 12 लोग घायल हो गए। कराची के ओरंगी टाउन सेक्टर-4 और 4K चौरांगी में गोलियों से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है।

भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बंद

यहां आपको बता दें कि मुंबई पर आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बंद है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में ही हो रहा है। फिलहाल भारत से मिली इस जीत से पाकिस्तानी बेहद प्रसन्न नजर आए। प्रधानमंत्री इमरान खान, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा समेत लगभग सभी लोगों ने पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है! जीत के बाद पाकिस्तान इतने अतिउत्साहित हो गये कि पागलों की तरफ अंधाधुंध फायरिंग करने लगे!

 

Exit mobile version