News Room Post

Helicopter crashes in kannur: IAF ने की पुष्टि, हेलीकॉप्टर में मौजूद लोगों की सामने आई लिस्ट, दिए हादसे के जांच के आदेश

Mi-17V5

नई दिल्ली इस वक्त की बड़ी खबर तमिलनाडु के नीलगिरी के कुन्नूर जिले में एक हेलीकॉप्टर दर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इसमें भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इममें बिपनी रावत की पत्नी भी हेलीकॉप्टर में सवार थी। फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। उधर, वायुसेना ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अभी रेस्कूय ऑपरेशन चल रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ,अभी तक 11 शवों को बरामद किया जा चुका है। वहीं, 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।


इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर भारतीय वायुसेना की तरफ से भी ट्वीट सामने आया है जिसमें आईएएफ की तरफ से इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वायुसेना की मानें तो ये फ्लाइट ऊटी से सुरूर जा रही थी। आईएएफ की मानें तो खराब मौसम इस हादसे की वजह हो सकती है। फिलहाल तो इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी पुष्टि तौर पर कहना जल्दबाजी हो सकती है। फिलहाल हादसे स्थल पर बचाव कार्य का सिलसिला जारी है।  इसे पूरे मामले को लेकर कई तरह जानकारी आने का क्रम अभी जारी है।

 

इस बात की पुष्टि हो रही है कि इस हेलीकॉप्टर में CDS  बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, हवालदार सतपाल, ब्रिगे. एस एल लिद्दर, नायक गुरसेवक सिंह, V साईं तेजा, नायक जीतेन्द्र कुमार सवार थे।

 

Exit mobile version