News Room Post

IAF Day 2020 : बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

IAF 2020

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Airforce Day) के मौके पर गुरुवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जश्न मनाया गया। इस दौरान वायुसेना की ओर से जवानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने पराक्रम से देश की सेवा की। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने दो दर्जन से अधिक वायुवीरों का सम्मान किया। इस मौके पर पिछले साल बालाकोट में संचालित अभियान में शामिल भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया। युद्ध सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों में स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल, ग्रुप कैप्टन हंसल सीक्वेरा और ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार  वडसेरा शामिल हैं।

युद्ध क्षेत्र में आसाधारण सेवा व कर्तव्यों के निर्वहन के मद्देनजर युद्ध सेवा पदक दिए जाते हैं। स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल भारतीय वायुसेना की एक फाइटर कंट्रोलर हैं। वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने साल 2019 में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का नेतृत्व किया था।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला बोला था। भारत में किए गए इस आतंकी हमले में कुल 40 सैनिक शहीद हुए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को किए गए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

हम देश के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार: वायुसेना प्रमुख

इस मौके पर वायुसेना प्रमुख ने चीन सीमा पर तैनात होने वाले एयर वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय वायुसेना हमारे देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहेगी।

आरकेएस भदौरिया ने कहा, ‘यह साल वास्तव में अभूतपूर्व रहा, दुनियाभर में कोविड-19 तेजी से फैला। इस पर हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी। हमारे योद्धाओं की दृढ़ता और संकल्प ने सुनिश्चित किया कि भारतीय वायुसेना इस दौरान अपने फुल स्केल ऑपरेशन की क्षमता को बनाए रखे।’

Exit mobile version