कुपवाड़ा। एक तरफ जम्मू में गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। आपको बता दें कि भारतीय सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए इस संयुक्त अभियान के तहत अहम सफलता हासिल हुई है। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर के काला जंगल में चारों आतंकवादियों में को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि ये आतंकवादी पाकिस्तानी अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना को जब आतंकियों की घुसपैठ की जानकारी मिली, तो जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें इन आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।
Jammu and Kashmir: Joint team of security force kills four terrorists in Machil sector in north Kashmir’s #kupwara district.@KashmirPolice inform that the terrorists were trying to infiltrate to Indian side from POK. War like stores have also been recovered from their…
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 23, 2023
सूत्रों के मुताबिक जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादी दिखाई दिए, तो सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया। पहले भी इसी ऑपरेशन के दौरान कुपवाड़ा में पांच आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे। इससे स्पष्ट होता है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के सफाए में लगातार बढ़ोतरी की है। पिछले शुक्रवार को सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के जुमागुंडा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एक सर्च ऑपरेशन की शुरुआत हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की।
Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर#JammuKashmir #Jammu @jyotitanejab @KhushbooAnchor
More Updates – https://t.co/JWoSwrVnjm pic.twitter.com/hqNjQ4Q9QF
— News Nation (@NewsNationTV) June 23, 2023
आतंकवादी गिरोह ने सुरक्षाबलों के पास आते ही फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तत्पश्चात प्रतिक्रिया दी और मुठभेड़ करने में सफलता प्राप्त की। इस मुठभेड़ के दौरान, पांच आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे। इस वारदात के बाद, सुरक्षाबलों का मनोबल और आतंकवादियों के प्रति निरंतर जागरूकता बढ़ गई है। सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई के परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में आतंक के घातक ताकतों को मार गिराने में सफलता मिली है।