News Room Post

Kerala: ‘भारतीय संविधान लोगों को लूटने के लिए है’, केरल के मंत्री का विवादित बयान, BJP ने की बर्खास्तगी की मांग

नई दिल्ली। किसी भी मसले पर बेबाकी से राय जाहिर करने की इजाजत कोई और नहीं, बल्कि हमें हमारा संविधान देता है, जिसे हम अभिव्यक्ति की आजादी कहते हैं, लेकिन कुछ लोग इसी आजादी की आड़ लेकर कभी-कभी ऐसे बयान दे जाते हैं कि वे खुद को मुश्किलों में फंसा लेते हैं। अब इसी बीच केरल सरकार में मंत्री साजी चेरियन ने भारतीय संविधान पर विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत का संविधान लोगों को लूटने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है, सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजों द्वारा लिखे गए प्रावधानों को ही जस के तस संविधान में लिख दिया गया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने बयान में आगे क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि साजी चेरियन ने उपरोक्त बयान एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शुरू से ही हमारे समाज में गरीब तबके के लोगों का शोषण हुआ आया है, अमीरों का हमेशा से ही हमारे समाज में प्रभुत्व रहा है। लाजिमी है कि सरकारी तंत्र इस लिखित संविधान की पैरोकारी करेगा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि इस संविधान को इस तरह से लिखा गया है कि इसके जरिए लोगों को लूटा जा सकें। चेरियन ने आगे कहा कि इस वैसे तो यह संविधान हमारे देश में विगत 75 वर्षों से लागू है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, हमारे संविधान में धर्म निरपेक्षता जैसी ही कुछ ऐसी बिंदू भी हैं, जो कि लोगों के लिए हितकर हैं, लेकिन संविधान के मौजूदा प्रावधानों से यह साफ जाहिर होता है कि यह सिर्फ और सिर्फ लोगों के शोषण करने के लिए बने हुए हैं।

इसी बीच साजी के उपरोक्त बयान के विवाद बढ़ गया है। उनके बयान की मुखालफत शुरू हो चुकी है। बीजेपी समेत अन्य दल साजी के बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता सड़को पर आकर साजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है। बता दें कि साजी पिनराई विजयन सरकार में मंत्री हैं, जो कि किसी ने किसी मसले को लेकर विवादित बयानों को लेकर सर्खियों में बने ही रहते हैं। अब ऐसे में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version