News Room Post

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर ! 1 जून से चलने वाली ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकेंगी, लिस्ट जारी

railway

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल के बीच लगे लॉकडाउन की वजह से हर तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। जिसके तहत यातायात भी रोक दिया गया। ट्रेनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी। मगर अब 1 जून यानी अगले सोमवार से भारतीय रेलवे 200 अतिरिक्त ट्रेन चलाने जा रही है।

लेकिन अभी भी सवाल यही है कि क्या जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा वो आपके घर के नजदीक वाले स्टेशन पर रूकेगी या नहीं। तो लीजिए हम बता रहे हैं स्पेशल ट्रेनों की सारी डिटेल जिससे टिकट रिजर्वेशन कराते वक्त आपको दिक्कत न हो।

उत्तर रेलवे ने दिल्ली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ब्यौरा लोगों के साथ साझा किया है। इन ट्रेनों का ब्यौरा अब यहां देख सकते हैं। रेलवे ने साफ किया है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें 1 जून से चलना शुरू करेंगी। यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है। साथ ही रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशनों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है।

यूपी से गुजरने वाले ट्रेनों के लिए भी स्थानीय रेलवे विभाग ने यात्रियों के साथ लिस्ट साझा किया है। ये सभी ट्रेनें यूपी से के स्टेशनों पर रुकने वाली हैं।

उत्तर मध्य रेलवे ने ये लिस्ट भी जारी की है।

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने कहा है कि अब यात्री टिकट रिजर्वेशन के लिए 120 दिन यानी 4 महीने पहले से ही बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे ने फिलहाल यात्रियों को सिर्फ एक महीने पहले तक की ही एडवांस बुकिंग की सुविधा दे रखी है। नया नियम 31 मई सुबह से लागू हो जाएगा।

Exit mobile version