News Room Post

Galwan Valley: गलवान घाटी पर लहराया भारतीय तिरंगा, चीन के ‘फेक वीडियो’ की भारत ने खोली पोल, अब क्या मुंह दिखाएंगे राहुल गांधी

Galwan Valley

नई दिल्ली।  यूं तो सोशल मीडिया की दुनिया में बेशुमार वीडियो वायरल होती रहती है, जिसमें से कुछ चर्चा का विषय बनते हैं, तो कुछ विवाद की वजह बनकर उभरते हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसके बाद से तो यूं समझ लीजिए कि भारत चीन के बीच छिड़े विवाद को लेकर फिर से बहस का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें कोई पीएम मोदी की आलोचना करने में लग गया तो किसी ने वीडियो की विश्वनीयता पर ही सवाल उठा दिए। वहीं, हर मसले को लेकर पीएम मोदी की घेराबंदी करने में मशगूल रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो ट्वीट कर प्रधानमंत्री से भी जवाब तलब कर दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आखिर इस गंभीर मसले को लेकर वे चुप क्यों हैं?

लेकिन अब बतौर पाठक शायद आपको यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि वे सभी लोग जो इस वीडियो को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुट गए थे। अब वही सवालों के कठघरे में आ खड़े हो गए हैं। चलिए, आपको हम पूरे माजरे के बारे में तफसील से रूबरू कराए, उससे पहले आपको दिखाते हैं, वो वीडियो जिसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

देखिए ये वीडियो

तो इस वीडियो में आपको मुठ्ठी भर चीनी जवान कथित तौर पर गलवान घाटी में झंडा फहराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे अपनी राष्टभक्ति का परिचय देते हुए राष्ट्रगीत भी गाते हुए दिख रहे हैं। जिसका वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था और लोगों ने केंद्र सरकार से सवाल पूछने शुरू कर दिए थे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी दर्ज है, लेकिन इस पूरी वीडियो की गहन तफ्तीश की गई, तो इसकी विश्वनीयता ही खतरे में आ गई।


वो इसलिए, क्योंकि जब इस वीडियो को गूगल अर्थ और ओपन सॉर्स सेटेलाइट इमेज मेपिंग से एनलाइस किया गया, तो पता लगा कि ये वीडियो उस जगह का था ही नहीं, जहां भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसा हुई थी, बल्कि यह वीडियो किसी और जगह का था। एनालिसिस के मुताबिक, अब इस वीडियो की विश्वनियता ही खतरे में आ गई है। उधर, चीन की तरफ से भी इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है, लिहाजा अब उन लोगों की बुद्धिमत्ता पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं जिन्होंने इस वीडियो को लेकर अपनी सियासत चमकाने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। लेकिन अब इस बीच एक ऐसी खबर भी सामने आई है, जिसे लेकर पूरा देश भारतीय सेना को सलाम कर रहा है।

जी हां…वो इसलिए…क्योंकि जिस वीडियो के आधार पर कल तक यह झूठा दावा किया जा रहा था कि चीनी सैनिकों ने अपना झंडा फहराया है, अब उसी गलवान घाटी में हमारे अजीज भारतीय सैनिकों ने तिरंगा फहराकर चीन को कड़ा संदेश देने का काम किया है। अपने इस पैगाम से भारतीय सैनिकों ने साफ कर दिया है कि अगर चीन की तरफ से भारत की अखंडता और अक्षुण्णता पर आंच आएगी, तो उसे कतई नहीं बख्शा जाएगा। इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय सैनिकों की तरफ से चीन को मुंहतोड़ जवाब दिए जा चुके हैं। अब वो अलग बात है कि चीन अपनी बुदजिली मानने से इनकार करता रहा है। शायद आपको याद हो कि गलावन हिंसा के दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मौत की नींद सुलाया था, लेकिन ड्रैगन ने अपने किसी भी सैनिक के मारे जाने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने उसकी पूरी पोल खोलकर रख दी थी। अब इसी बीच एक बार फिर से हमारे भारतीय जवानों ने गलवान घाटी में तिरंगा झंडा फहराकर चीन समेत उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है, जो कल तक सवाल पूछने में मशगूल हो चुके थे।

Exit mobile version