News Room Post

Congress: कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया बिकाऊ, तो लोगों ने बजा दी बैंड

Congress: श्रीनिवास बी वी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'रब ने बना दी जोड़ी।' इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कार्टून का भी इस्तेमाल किया है जिसमें एक तरफ एयर इंडिया और दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंंधिया नजर आ रहे है। साथ ही इसमें लिखा गया कि, आइए महाराज हम दोनों बिकाऊ है।

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Indian Youth Congress chief Srinivas BV) ने अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है। दरअसल श्रीनिवास ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज करते हुए एक ट्वीट किया। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बिकाऊ तक बता डाला। हालांकि इस ट्वीट के चलते श्रीनिवास ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। बता दें कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रायल का अहम प्रभार दिया गया है।

श्रीनिवास बी वी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रब ने बना दी जोड़ी।’ इस ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कार्टून का भी इस्तेमाल किया है जिसमें एक तरफ एयर इंडिया और दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंंधिया नजर आ रहे है। साथ ही इसमें लिखा गया कि, आइए महाराज हम दोनों बिकाऊ है।

उधर इस ट्वीट के चलते युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने श्रीनिवास के बहाने कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत कर डाली।

Exit mobile version