नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के USAID संबंधी खुलासे पर भारत ने कहा, यह अत्यधिक चिंता की बात है। ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने भारत के चुनावी को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डालर का फंड रिलीज किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने कुछ अमेरिकी गतिविधियों और फंडिंग के संबंध में अमेरिकी प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी मिली है। संबंधित विभाग और एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। यह बहुत ही गंभीर और परेशान करने वाला विषय है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Watch: On USAID, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have seen the information released by the US administration regarding certain USAID activities and funding, which is deeply troubling. This has raised concerns about foreign interference in India's internal affairs.… <a href=”https://t.co/UJnIYuDk0U”>pic.twitter.com/UJnIYuDk0U</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1892882587200237989?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 21, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
जायसवाल ने कहा, इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएं पैदा हो गई हैं। इस संबंध में अभी हमारी तरफ से सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। फिलहाल संबंधित अधिकारी इसकी पड़ताल कर रहे हैं उसके बाद ही हम इस पर अपडेट देंगे। फ्लोरिडा में एफआईआई प्राथमिकता शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि भारत में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की बात उजागर करते हुए इसकी तुलना अमेरिकी चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप पर अपनी चिंताओं से की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में वो किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश कर रहे थे। हमें भारत सरकार को बताना होगा। भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना सम्मान बनाए रखते हुए, ट्रम्प ने एक विदेशी देश में मतदान प्रतिशत पर लाखों खर्च करने की आवश्यकता पर सवाल उठाया।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Watch: On EAM S. Jaishankar's meeting with Chinese counterpart, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "A short while ago, we had a meeting on the sidelines of the G20 Foreign Ministers' Meeting in Johannesburg. The External Affairs Minister and the Chinese Foreign Minister met… <a href=”https://t.co/nQAFUMf8oH”>pic.twitter.com/nQAFUMf8oH</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1892885965728796712?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 21, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
जयशंकर की चीनी समकक्ष के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा, एयर कनेक्टिविटी पर हुई चर्चा
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में चल रही जी20 बैठक के मौके पर अपने चीनी समकक्ष एफएम वांग यी से मुलाकात की और भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने खुद भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीनी समकक्ष एफएम वांग यी से मुलाकात की फोटो शेयर की है।