News Room Post

Indira Rasoi Utensils Pigs Licking : राजस्थान में इंदिरा रसोई के बर्तनों को चाटते दिखे सुअर, CM अशोक गहलोत की रसोई की गुणवत्ता के दावों की खुली पोल

जयपुर। राजस्थान में इंदिरा रसोई से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर आप शायद कभी इंदिरा रसोई में खाना न खाएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक राजस्थान सरकार की जीत इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता का गुणगान कर रहे हैं, उसका एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद गुणवत्ता के इन दावों पर सवाल उठता है। शहर के अछनेरा रोड पर एक इंदिरा रसोई (676) के बाहर जूठे बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई की गुणवत्ता पर दावों की पोल खुल गई है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और नगर निगम ने आनन फानन में एक कमेटी गठित कर इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं की जांच कराई जिसके बाद संस्था का चयन रद्द कर दिया गया। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता और सफाई पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि शहर के अछनेरा रोड स्थित इंदिरा रसोई (676) के बाहर जूठे बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं। इस पूरी घटना के एक वीडियो ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें उचित सफाई व्यवस्था नहीं मिली। इसके साथ ही कर्मचारी रोड के किनारे बर्तन साफ करते पाए गए। इसके बाद संस्था का चयन रद्द कर दिया गया। वही लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल कर रहे हैं आखिरकार जिस गुणवत्ता की सरकार बात करती है वह यहां पर दिखाई क्यों नहीं दे रहा और सूअर उन्हीं बर्तनों को चाट रहे हैं जिनमें लोग खाना खाते हैं।

 

वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया ट्वीट

जैसे ही इंदिरा रसोई के बाहर बर्तनों को सूअर चाटते हुए वीडियो वायरल हुआ वैसे ही बीजेपी के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी उसी वीडियो को अपने ट्विटर पर अपलोड किया है। साथ ही लिखा है कि गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई का खाना कैसा है, इससे ज्यादा जरूरी है ये जानना चागिए कि उसे किन बर्तनों में परोसा जाता है। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इस पूरी घटना को षड्यंत्र बताया है। ये वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस सरकार इस मुद्दे को लेकर बैकफुट पर आ गई है।

Exit mobile version