News Room Post

Indore: चूड़ी बेचने के बहाने बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले तस्लीम की बढ़ी मुश्किल, इस वजह से कोर्ट ने नहीं दी जमानत

Taslim Ali Madhya Pradesh

इंदौर। चूड़ी बेचने के बहाने इंदौर के बाणगंगा इलाके में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने और उसे गलत तरीके से छूने के आरोपी तस्लीम की मुश्किल बढ़ गई है। कोर्ट ने मध्यप्रदेश पुलिस की अर्जी पर तस्लीम को जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट में पुलिस ने कहा कि तस्लीम यूपी का मूल निवासी है। अगर उसे जमानत दी गई, तो आगे की कार्रवाई में दिक्कत हो सकती है। इस पर कोर्ट ने तस्लीम की जमानत याचिका खारिज कर दी। बीती 22 अगस्त को बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी में रहने वाली 13 साल की बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने तस्लीम पर पॉक्सो और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। बच्ची के घर पर चूड़ी बेचने आए तस्लीम पर आरोप है कि उसने गोलू नाम से बनी वोटर आईडी दिखाई। बच्ची और उसकी मां उससे चूड़ी लेने लगीं। तभी बच्ची की मां घर में गईं, तो तस्लीम ने बच्ची का हाथ पकड़ा और उसे गलत तरीके से छूने लगा। इस पर बच्ची ने शोर मचा दिया। इसके बाद कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए और तस्लीम की पिटाई भी की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने तस्लीम को पीटने वाले 3 लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

पहले कहा जा रहा था कि तस्लीम बेगुनाह है, लेकिन जब मध्यप्रदेश पुलिस ने जांच शुरू की, तो हकीकत सामने आने लगी। पुलिस को जांच में तस्लीम के पास दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड मिले। मध्यप्रदेश पुलिस जब यूपी के हरदोई में तस्लीम के घर गई, तो पता चला कि उसने पीएम आवास योजना के तहत मकान पाने के लिए दूसरे नाम से आधार कार्ड बनवाया था।

फिलहाल तस्लीम का जेल से छूट पाना अभी आसान नहीं दिखता। सरकारी योजना का लाभ फर्जीवाड़े से लेने के मामले में यूपी में भी उस पर केस दर्ज होने की संभावना है। वहीं, अब वे लोग चुप्पी साधकर बैठे थे, जिन्होंने तस्लीम की पिटाई के मसले को राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दा बनाया था।

Exit mobile version