News Room Post

Amul Milk Price Hike: बजट के दूसरे दिन ही आम आदमी की जेब पर महंगाई का डाका, अमूल ने बढ़ाए 3 रुपये

Amul Milk Price Hike: अमूल कंपनी ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने जारी की है। इसके लिए कंपनी की तरफ से एक लिस्ट भी जारी की गई है।

नई दिल्ली। भले ही Budget 2023 सरकार ने कमाई के मामले में आम आदमी को थोड़ा टैक्स मुक्त किया है लेकिन अब दोहरी मार मारा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमूल कंपनी ने अपने दूध के दामों में इजाफा किया है। कंपनी ने दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़त के बाद आम आदमी के घर का बजट, बजट आने के दो दिन बाद ही हिल गया है। कहा ये भी जा रहा है कि अमूल के दूध के दाम बढ़ने के बाद बाकी दूध कंपनियां भी अपने दाम बढ़ा सकती हैं। दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी पिछले महीने दूध के दाम में इजाफा किया था।

दूध के सभी वेरिएंट की कीमत में इजाफा

अमूल कंपनी ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने जारी की है। इसके लिए कंपनी की तरफ से एक लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें हर वैरिएंट के दूध की कीमत बताई गई है। लिस्ट में अमूल ताजा आधा लीटर 27 रुपये, मूल ताजा एक लीटर 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर 108 रुपये, अमूल ताजा 6 लीटर 324, अमूल गोल्ड 500 लीटर 33, अमूल गोल्ड 1 लीटर 66, अमूल काऊ मिल्क आधा लीटर 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर 56 रुपये हो गया है। दूध की बड़ी हुई कीमत आज से ही लागू कर दी जाएगी।

15 अक्टूबर को बढ़ाए थे दाम

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड यानी अमूल ने पिछली बार 15 अक्टूबर को दूध के दामों में इजाफा किया था। इससे पहले अगस्त में 2 रुपये प्रति लीटर का दाम बढ़ाया और साल 2022 की शुरुआत यानी मार्च में भी कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने बीते साल तकरीबन 4 बार दूध के दामों में इजाफा किया है। बता दें कि कंपनी की तरफ से बढ़े दामों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है।

Exit mobile version