News Room Post

Punjab Cabinet: पंजाब में आम लोगों पर महंगाई की पड़ी मार, पेट्रोल-डीजल पर भगवंत मान सरकार ने लगाया सेस

नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने आम जनता पर महंगाई का हथौड़ा चलाया है जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है। सरकार ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लिया। भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर सेस बढाने का फैसला लिया है। पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे का सेस लगाया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि पंजाब सरकार पैसों की कमी से जूझ रही है और उससे निकलने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि सेस लगाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है।

मान सरकार का पहला टैक्स

आम आदमी की पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल का ये पहला टैक्स लगाया है। सरकार पैसों की कमी से जूझ रही है और उसकी भरपाई करने के लिए आम जनता पर सेस का बोझ डाला जा रहा है। अब सेस लगाने के बाद पेट्रोल की कीमत  98.11 रुपये लीटर और डीजल की कीमत  88.43 रुपये हो गई है। हालांकि बैठक में रेत की कीमतों को घटाया गया है। पहले रेत की साइड पर रेत की कीमत 9.50 प्रति क्यूबिक फुट था जिसे घटाकर 5.50 प्रति क्यूबिक फुट कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति को भी मंजूरी दी गई है। जिसमें बाहरी उद्योगों को राज्य में स्थापित करने लिए आकर्षित किया जा सके।

साल 2021 में हटाया था वैट

बता दें कि इससे पहले पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से वैट हटा दिया गया था। ये फैसला साल 2021 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लिया था लेकिन अब पैसों की कमी को देखते हुए सेस लगाने का फैसला किया गया है। 2021 में वैट हटाने के बाद  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 से 5 रुपये की कमी आई थी। पेट्रोल 10 रुपये, जबकि डीजल 5 रुपये सस्ता हुआ था।

Exit mobile version