News Room Post

West Bengal: अस्पताल से ममता ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा- व्हीलचेयर पर रहकर करूंगी कैंपेन

CM Mamata

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज जारी है। इसी बीच सीएम ममता ने अस्पताल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इस वीडियो संदेश में ममता बनर्जी बुधवार को हुए हमले का जिक्र कर रही है। वीडियो में ममता ने बताया कि कल के हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें हाथ-पैर में काफी दर्द हो रहा है। टीएमसी प्रमुख ने आगे बताया कि वो कुछ दिनों में बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर रहकर ही कैंपेन करूंगी।


इसके साथ ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वो सभी शांति बनाएं रखें, उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही अस्पताल से बाहर आ जाएंगी।बता दें कि ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमले की जांच शुरू हो गई है। पूर्व मेदिनीपुर के डीएम विभू गोयल और एसपी प्रवीण प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे। जहां हमला हुआ था, वहां मिठाई की दुकान लगाने वाले निमाई मैती ने पूरा घटनाक्रम बताया है।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी बुधवार शाम को नंदीग्राम में चोट लगने से घायल हुई हैं। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अपनी कार के बाहर दरवाजा खोलकर खड़ी थी। मैं प्रार्थना करने के लिए एक स्थानीय मंदिर में जाने वाली थी। कुछ लोगों ने अचानक आकर कार के दरवाजे को धक्का दिया, जिससे मेरे पैर में चोट आई।”

Exit mobile version