News Room Post

Nuh Violence: नूंह में इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा की वजह से प्रशासन ने लगाई थी रोक

Nuh Violence: हिंसा में जान गंवाने लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाबत 31 अगस्त को फिर जलाभिषेक यात्रा आहूत की गई है। ऐसे में इस यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि पैदा ना हो जाए, उसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन अभी से ही सतर्क मोड में आ चुका है।

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति दुरूस्त हो चुकी है। जमीन पर शांति स्थापित करने के लिए प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को वार्ता की मेज पर आने का न्योता दिया गया जिसकी सकारात्मक तासीर भी देखने को मिल रही है। नतीजतन, अब स्थिति दुरूस्त है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। कल तक नूंह की जो गलियां हिंसा की आग में झुलस रही थी, अब वही गलियां मासूम बच्चों की आमद से गुलजार हो चुकी हैं। हर चेहरे खिलखिला रहे हैं। लेकिन, अभी-भी जेहन में दहशत की तासीर बनी हुई है, जिसे खत्म करने की दिशा में प्रशासन एक्शन मोड में है।

हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाबत 31 अगस्त को फिर से जलाभिषेक यात्रा आहूत की गई है। ऐसे में इस यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि पैदा ना हो जाए, उसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन अभी से ही सतर्क मोड में आ चुका है। ध्यान दें कि बीते दिनों भड़की हिंसा के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, कइयों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। फिलहाल, अब पुलिस आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीते रविवार को पलवल में सर्व हिंदू समाज की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे।

इस बीच प्रशासन की ओर से पहले निर्देश दिया गया था किसी के द्वारा कोई भी भड़काऊ भाषण ना दिया जाए, लेकिन इन निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए भड़कीले भाषणों की रेला लगा दी। एक प्रवक्ता ने तो यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि अगर कोई उंगली उठाने की गुस्ताखी करेगा, तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। वहीं, प्रशासन ने इस भड़काऊ भाषण को संज्ञान में लेने के बाद कड़ी कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version