News Room Post

Israel Hamas War: ईरान की धमकी, अगर इजराइल ने अपने कदम नहीं किए पीछे, तो दुनियाभर के मुसलमान…!

नई दिल्ली। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। वो खून के आंसू रोएंगे। उन्हें पता नहीं है कि उनसे कितनी बड़ी चूक हुई है और इस चूक की कोई माफी नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये आक्रोशित बोली किसकी है?, तो हम आपको बता दें कि यह आक्रोशित बयान उस देश के रहनुमा ने दिया है, जिसके यहां आतंकवादियों ने तांडव मचा दिया। मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, तो बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ किया। अब आप ही बताइए कि ऐसे देश के रहनुमा आक्रोशित बयान नहीं तो कैसा बयान देंगे?

जी हां…अगर अखबार पढ़ रहे होंगे या टीवी देख रहे होंगे, तो अब तक आप समझ चुके होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जिन्होंने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को बुरे परिणाम भुगतने का न्योता दे दिया है। वहीं, इजराइल को अपने इस मकसद में दुनिया के सर्वाधिक शक्तिशाली मुल्क अमेरिका का साथ मिला है। इस सिलसिले में पहले अमेरिका के विदेश मंत्री, फिर रक्षा मंत्री और अब खबर है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जल्द ही इजराइल पहुंचेंगे और बेंजामिन नेतन्याहू के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करेंगे। इसी सिलसिले में अमेरिका ने कई विमानवाहक पोत इजराइल को भेजे हैं, ताकि फिलिस्तीन के खिलाफ मोर्चा खोलन में सहायक साबित हो।

उधर, पूरी इस्लामिक जमात इजराइल के खिलाफ आ चुकी है। सभी इस्लामिक देश फिलिस्तीन का समर्थन इजराइल का रुख का विरोध कर रहे हैं। इस्लामिक जमात बेंजामिन की तुलना हिटलर से कर रही है। वहीं, इजराइली सेना का गाजा पट्टी पर हमला बदस्तूर जारी है। दोनों पक्षों की ओर से हो रही बमबाजी ने पूरे इलाके में खून की नदियां बहा दीं हैं।

वहीं, ईरान ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इजराइल ने अपना हमला नहीं रोका, तो पूरी दुनिया के मुसलमान एकजुट हो जाएंगे, जिसके बाद इजराइल को भारी कीमत चुकानी होगी। आपको बता दें कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुलला अली खामेनेई ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ओपन चैलेंज दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नेतन्याहू ने अपनी सेना को रूकने का आदेश नहीं दिया, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पूरी दुनिया के मुस्लिम एक हो जाएंगे, जिसके बाद इजराइल को भारी कीमत चुकानी होगी। लिहाजा ईरान से कोई यह उम्मीद ना करें कि वो उन लोगों को रोक पाएगा, जो अभी गाजा में लगातार हमला कर रहे हैं।

बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी हमास ने इजराइल पर चार से भी अधिक रॉकेट जल, थल और वायु मार्ग से दागे थे, जिसकी जद में आकर दक्षिण इजराइल पूरी तरह से दहल गया। अब तक इस हमले की जद में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दोनों पक्षों की ओर से हमला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में दोनों ही देशों में सामरिक मोर्चे पर स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version