News Room Post

Nitish Kumar: नीतीश कुमार का लालू यादव की आरजेडी से हो गया है मोहभंग? इस वजह से उठा है ये सवाल

nitish kumar and lalu yadav

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर लालू यादव की पार्टी आरजेडी से हाथ मिलाया था और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी, लेकिन अब सवाल ये है कि नीतीश का लालू की आरजेडी से मोहभंग हो गया है? इस सवाल की वजह शुक्रवार की वो घटना है, जिसपर नीतीश की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार यानी बीते कल लालू यादव की बेटियों, बेटे तेजस्वी और करीबियों के यहां छापे मारे थे। ईडी के ये छापे जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में थे। खास बात ये है कि ईडी के इन छापों के बारे में नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नीतीश की ईडी छापों पर प्रतिक्रिया न आने से ही इन चर्चाओं को बल मिला है कि उनके और लालू यादव के बीच एक बार फिर संबंध सामान्य नहीं रह गए हैं। अब हकीकत क्या है, ये तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं, लेकिन नीतीश और आरजेडी के बीच संबंधों के मसले पर पहले भी कयास लगते रहे हैं। पिछले दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल की नियुक्ति के मसले पर नीतीश कुमार को फोन किया था। तब भी कयास लग रहे थे कि नीतीश एक बार फिर बीजेपी के पाले में जा सकते हैं। खुद नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि उनकी अमित शाह से फोन पर बात हुई है।

वैसे नीतीश के खिलाफ लालू के करीबी नेताओं की बयानबाजी गठबंधन बनने के बाद भी चलती रही है। लालू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने तो नीतीश कुमार के लिए ये तक कह दिया था कि उनको सियासत छोड़कर आश्रम चले जाना चाहिए। वहीं, आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री रहे सुधाकर सिंह भी बीते दिनों में नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहले ही ये दावा किया था कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाएंगे। ऐसा होता है या नहीं, इस पर अब लोगों की नजरें हैं।

Exit mobile version