News Room Post

क्या सिसोदिया चोर हैं? जानें भरी सभा में क्यों पूछा सीएम केजरीवाल ने ऐसा सवाल, जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने में मशगूल रहते ही हैं। अब इसी बीच उन्होंने सिसोदिया के मसले को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में भरी सभा के दौरान एक ऐसा सवाल पूछ डाला, जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। दरअसल, विधानसभा में मौजूदा लोगों से पूछा कि क्या आपको सिसोदिया चोर लगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो दिन देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का सबसे काला दिन था, जब मोहल्ला क्लीनिक की अवधारणा देने वाले सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।

इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात को लेकर भी आशंका जाहिर की है कि आगामी दिनों में बीजेपी नेता सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन मैं एक साफ कर देना चाहता हूं कि हम किसी भी प्रकार साजिश के आगे घुटने नहीं टेकने वाले हैं। हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगामी दिनों में सीएम अरविंद केजरीवाल की यह भविष्यवाणी कितनी सार्थक साबित हो पाती है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस मनीष सिसोदिया ने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है, उसे बीजेपी के नेता गिरफ्तार करने की प्लानिंग कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा आतिशी और अमानतुल्लाह जैसे विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है, उनसे घंटों तक पूछताछ की जा रही है और यह सबकुछ हमें डराने के लिए किया जा रहा है,  लेकिन मैं बीजेपी वालों को बता देता हूं कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। बहरहाल, सीएम केजरीवाल द्वारा दी गई ये तकरीरें अभी खासा सुर्खियों में हैं। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version