News Room Post

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर!, मुंबई पुलिस की पूछताछ में ताजा खुलासा

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में ताजा खुलासा हुआ है। इस खुलासे से ये सवाल उठ रहा है कि क्या बाबा सिद्दीकी के बेटे की हत्या की भी साजिश रची गई! जानिए आखिर मुंबई पुलिस को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब कौन सी ताजा जानकारी मिली है।

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में ताजा खुलासा हुआ है। इस खुलासे से ये सवाल उठ रहा है कि क्या बाबा सिद्दीकी के बेटे की हत्या की भी साजिश रची गई! मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी के मोबाइल फोन से एनसीपी नेता के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी की फोटो मिली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जीशान सिद्दीकी की फोटो उनके हैंडलर ने भेजी थी। मुंबई पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की जान लेने और साजिश रचने वालों के बीच स्नैपचैट के जरिए सूचना ली और दी जाती थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या बीते दिनों मुंबई में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर कर दी गई थी।

बाबा सिद्दीकी के साथ जीशान सिद्दीकी की फाइल फोटो।

बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट कर ये कहा गया था कि बाबा सिद्दीकी की जान दाऊद इब्राहिम गिरोह और एक्टर सलमान खान से नजदीकी की वजह से ली गई। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की जान लेना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने कुछ महीने पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर फायरिंग भी की थी। सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर फायरिंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। जिनमें से एक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जो सोशल मीडिया पोस्ट की गई, उसमें भी उस आत्महत्या के मामले की बात कही गई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लिया है।

बाबा सिद्दीकी 3 बार महाराष्ट्र के विधायक रह चुके थे। वो महाराष्ट्र के मंत्री भी थे। सलमान खान और शाहरुख खान समेत फिल्मी सितारों से बाबा सिद्दीकी की काफी करीबी थी। इस साल बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी ज्वॉइन की थी। हत्या से पहले उनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इसके बाद बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसके बावजूद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।

Exit mobile version