News Room Post

Sadhguru Jaggi Vasudev Hospitalized : ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी

नई दिल्ली। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को लेकर एक बड़ी खबर आई है। सद्गुरु की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई। सद्गुरु पिछले चार हफ्ते से तेज सिरदर्द महसूस कर रहे थे। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उनके ब्रेन में सूजन और भारी मात्रा में ब्लीडिंग हो रही है जिससे उनकी जान भी जा सकती थी। इसके बाद अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सद्गुरु की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद सद्गुरु ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब वो ठीक महसूस कर रहे हैं।

दिल्ली के अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत सूरी ने बताया कि सद्गुरु को पिछले चार हफ्तों से सिरदर्द था जो वास्तव में बहुत ही गंभीर था। जब हमने सीटी स्कैन किया तो देखा कि मस्तिष्क में रक्तस्राव के साथ-साथ गंभीर सूजन भी है, यह स्थिति किसी भी इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है। इसके बाद 17 मार्च को वरिष्ठ सर्जनों की टीम द्वारा सद्गुरु की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। सद्गुरु के स्वास्थ्य में लगातार सुधार दिखाई दे रहा है। जिन डाक्टरों ने सद्गुरु की सर्जरी की उनमें डॉ. विनीत सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी शामिल हैं। सद्गुरु जगदीश वासुदेव को जग्गी वासुदेव के नाम से भी जाना जाता है। देश-विदेश में उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। मैसूर में जन्मे जग्गी वासुदेव की उम्र 66 साल है। उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है। वह कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख भी हैं। ईशा फाउंडेशन आश्रम और योग केंद्र संचालित करता है। साथ ही यहां शैक्षिक और आध्यात्मिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं।

Exit mobile version