News Room Post

IT Raid: कमल हासन की पार्टी एमएनएम के कोषाध्यक्ष की संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी, जानिए क्या-क्या मिला?

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले वहां काफी हलचल हो रही हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बुधवार को ईडी ने कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्कल नीधि मैय्यम के काेषाध्यक्ष ए चंद्रशेखर सहित कई विपक्षी नेताओं के ठिकानाें पर रेड (IT Raid) डाली। इस छापेमारी में चंद्रशेखर के घर पर आठ कराेड़ रुपए की नकदी मिली। इसके अलावा उनके मदुरै और तिरुपुर में दफ्तराें पर भी ईडी टीम पहुंची।

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के 5 शहरों में 20 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। जिसके बाद विभाग इसकी जांच में जुटा है। 11 मार्च से राज्य के कोयंबटूर, सेलम, विरुधुनगर और थेनी में कार्रवाई की शुरुआत की गई। इस छापेमारी में ये भी पता चला है कि कृषि वस्तुओं की खरीद-फरोख्त की आड़ में अलग-अलग संस्थाओं के जरिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जमा होती है।

वहीं इस छापेमारी में सर्किल रेट से कम कीमतों पर संपत्तियां खरीदने का भी खुलासा हुआ है। विदेशी संस्था से डिबेंचर के माध्यम से पर्सनल खातों में 150 करोड़ रुपए जमा कराए गए। मसाले आयात के जरिए 25 करोड़ रुपए अर्जित करने का खुलासा हुआ। वहीं, चेन्नई व अन्य शहरों में सर्किल रेट से कम कीमतों पर संपत्तियां खरीदने का भी खुलासा हुआ है।

इन सभी का आईटी रिटर्न में जिक्र नहीं किया गया था। इस रेड में 50 लाख रुपए की नकदी, 3 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और 25 से अधिक लक्जरी कारें जब्त की गई हैं। जिसकी अब जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version