News Room Post

Delhi: ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों को भड़काया, बोले- हर जिले से…

maulana tauqeer raza

नई दिल्ली। यूपी के बरेली की आला हजरत दरगाह के प्रमुख और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। मौलाना तौकीर ने ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर धमकी दी है कि एक हफ्ते में अगर इसका हल न निकला और मुसलमानों की मस्जिद से दावा खत्म नहीं हुआ, तो देशभर में मुसलमान जेल भरो आंदोलन करेंगे। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि हर जिले में 2 लाख लोग इकट्ठा होकर जेल भरो आंदोलन करें। इंडिया इस्लामिक सेंटर में एक कार्यक्रम में मौलाना ने कहा कि जेल भरो आंदोलन पूरे देश मे चलेगा। अगर ज्ञानवापी पर कुछ नहीं किया गया, तो यहां भी बाबरी की तरह पाबंदी लगेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग फव्वारा और शिवलिंग में फर्क नहीं समझ पा रहे हैं। ऐसे लोग हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। मौलाना ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो वो ताजमहल और लालकिले पर बुलडोजर चलाकर दिखाए। उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ हमारी जज्बातों से खेलना अच्छा लगता है। इसी वजह से ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद को वो आगे बढ़ा रही है। इससे पहले भी तौकीर रजा कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि लोग फव्वारे और शिवलिंग में फर्क नहीं कर पा रहे। इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है।

तौकीर रजा ने बाबरी मस्जिद मामले में कहा था कि इसका फैसला किसी नए वकील को दे दो, तो वो भी उसे गलत बता देगा। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र भी बताया था। रजा ने कहा था कि जबतक अंधे और बहरे बने रहोगे, तब तक देश का भला नहीं हो सकता है। देश का बुरा हाल है, लेकिन मोदी ने अपनी जुबान क्यों नहीं खोली? तौकीर रजा ने कहा था कि धृतराष्ट्र बेईमानी कर रहा है और खामोश बैठा हुआ है।

Exit mobile version